Nusrat Jahan Profile: कौन हैं नुसरत जहां? कार कलेक्शन, करियर, संपत्ति...जानें एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ

By Anita Tanvi  |  First Published Sep 5, 2023, 4:31 PM IST

Nusrat Jahan Profile: नुसरत जहां एक भारतीय एक्ट्रेस और सांसद हैं। कोलकाता में जन्मी और यहीं पली बढ़ी हैं। एक बार जब नुसरत जहां एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने के लिए गई थी तो वहां मौजूद 50 अन्य उम्मीदवार ऑडिशन देने के लिए लाइन की कतार में लगे थे। लेकिन उस ऑडिशन में सिर्फ उन्हें ही चुना गया। लोग इनकी खूबसूरती के कायल हैं। जानें नुसरत जहां के पॉलिटिकल, फिल्मी करियर के साथ ही उनके एजुकेशन, संपत्ति, शौक समेत उनकी फैमिली के बारे में।

nusrat jahan profile who is nusrat jahan biography in hindi xat

Nusrat Jahan Profile: नुसरत जहां एक भारतीय एक्ट्रेस और सांसद हैं। कोलकाता में जन्मी और यहीं पली बढ़ी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता-टीएमसी सांसद नुसरत जहां, और एक संदिग्ध वित्तीय फर्म के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को 5 सितंबर 2023 को तलब किया है। एजेंसी इस निगम के साथ उनके पिछले संबंधों की जांच कर रही है, जिस पर कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती कीमत पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। जानें नुसरत जहां के पॉलिटिकल, फिल्मी करियर के साथ ही उनके एजुकेशन, संपत्ति, शौक समेत उनकी फैमिली के बारे में।

नुसरत जहां कौन है ?  Who Is Nusrat Jahan ?

नाम नुसरत जहां
उपनाम नैना और रूही 
पेशा मॉडल, अभिनेत्री, और राजनेता
पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
जन्मतिथि     8 जनवरी 1990 (सोमवार)
आयु (2023 के अनुसार)     33 वर्ष
जन्मस्थान    कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
राशि     मकर 
राष्ट्रीयता    भारतीय
गृहनगर     कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत

 

nusrat jahan profile who is nusrat jahan biography in hindi xat

कितनी पढ़ी-लिखी हैं नुसरत जहां ?

शैक्षिक योग्यता -   कॉमर्स में स्नातक
स्कूल - अवर लेडी क्वीन ऑफ मिशन स्कूल, कोलकाता ।
कॉलेज-   भवानीपुर कॉलेज, कोलकाता

नुसरत जहां की पसंदीदा चीजें कौन-कौन सी हैं ?

शौक योग करना, जिम करना, गिटार बजाना और शॉपिंग करना
पसंदीदा भोजन     मटन, मिष्टी दोई, पास्ता, और चॉकलेट
अभिनेता     शाहरुख खान और ऋतिक रोशन
अभिनेत्री    प्रीति जिंटा
रंग     गुलाबी, पीला, और काला
पुस्तक    स्पेंसर जॉनसन द्वारा हू मूव माई चीज
खेल     क्रिकेट
क्रिकेटर सौरव गांगुली
स्थान    बवेरिया और जर्मनी

कैसी दिखती हैं नुसरत जहां ?

आंखों का रंग    भूरा
बालों का रंग    ब्राउन
लम्बाई (लगभग)     फीट इन्च- 5' 7"
वजन 50 कि० ग्रा०

नुसरत जहां की संपत्ति कितनी है ?

कुल सम्पत्ति (लगभग)    रु. 2 करोड़ (2019 के अनुसार)

नुसरत जहां के कार क्लेक्शन्स ?

कार -  बीएमडब्ल्यू

नुसरत जहां की फैमिली में कौन-काैन हैं ?

वैवाहिक स्थिति    विवाहित
विवाह तिथि     19 जून 2019
विवाह स्थान     तुर्की, बोडरम
बॉयफ्रेंड     कादिर खान, विक्टर घोष (अफवाह), यश दासगुप्ता (अफवाह)
पति    निखिल जैन (बिजनेसमैन)
पिता मुहम्मद शाहजहां
माता सुषमा खातून
बहन 2 नुजहत जहान, पूजा प्रसाद

नुसरत जहां का नाम किन विवादों में आया ?

  • वर्ष 2017 में  नुसरत जहां तब विवादों में आ गई थीं जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कादिर खान पर रेप का आरोप लगा था।
  • 5 सितंबर 2023 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता-टीएमसी सांसद नुसरत जहां, और एक संदिग्ध वित्तीय फर्म के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को 5 सितंबर को तलब किया है। एजेंसी इस निगम के साथ उनके पिछले संबंधों की जांच कर रही है, जिस पर कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती कीमत पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये ठगने का आरोप है।

नुसरत जहां का पॉलिटिकल करियर कैसा है ?

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में  नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता सायंतन बसु के खिलाफ जीत हासिल की थी। उन्हें 3.5 लाख मतों के अंतर से हराया था।

नुसरत जहां का फिल्मी करियर कैसा है ?

डेब्यू - टीवी: 2010 में फेयर-वन मिस कोलकाता ।

बंगाली फिल्म:  2011 में फिल्म शोत्रु।

नुसरत जहां को कौन-कौन से अवार्ड मिले हैं ?

  • 2020 में उन्हें 28वें कलाकार पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा में उपलब्धियों और योगदान के लिए "यूथ आइकन अवार्ड" से नवाजा गया।
  • 30 जून 2018 को ऑल इंडिया कौमी एकता मंच की तरफ से उन्हें "कौमी एकता अवार्ड" से नवाजा गया।
  • 2017 की बंगाली फिल्म "ज़ुल्फिकार" में उनके किरदार के लिए उन्हें 'बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें वर्ष 2015 की बंगाली फिल्म ‘जमाई 420’ में अंकुश हाजरा के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के रूप में काम करने के लिए “स्टार जलसा परिवार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

नुसरत जहां से जुड़ी रोचक जानकारियां, फैक्ट्स क्या हैं ?

  • नुसरत जहां एक भारतीय मॉडल, राजनेता और फिल्म अभिनेत्री हैं अपने खूबसूरत लुक के लिए जानी जाती हैं।
  • नुसरत जहां का जन्म कोलकाता के पश्चिम बंगाल के एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ है।
  • एक बार जब नुसरत जहां ऑडिशन देने के लिए गई थी तो वहां मौजूद 50 अन्य उम्मीदवार ऑडिशन देने के लिए लाइन की कतार में लगे थे। लेकिन उस ऑडिशन में सिर्फ उन्हें ही चुना गया था।
  • नुसरत जहां ने 2010 में कोलकाता ‘फेयर वन मिस’ का ख़िताब अपने नाम किया था।
  • नुसरत जहां राजनेता के आलावा एक फिल्म अभिनेत्री हैं जो बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं।
  • नुसरत जहां ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में की।
  • उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘खिलाड़ी’, ‘शोत्रु’, ‘खोका 420’, ‘लव एक्सप्रेस’, और ‘अमी जे के तोमर’ जैसी शानदार फिल्मों में बेहतरिन अभिनय किया है।
  • नुसरत जहां देव और सयंतिका बनर्जी के साथ ‘मिदनापुर माइटीज’ के लिए बीसीएल (बंगाल सेलिब्रिटी लीग) के थीम गीत में भी शामिल हुईं।
  • वर्ष 2015 की बंगाली फिल्म ‘जमाई 420’ में अंकुश हाजरा के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के रूप में  “स्टार जलसा परिवार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
  • 2017 में उनके बॉयफ्रेंड कादिर खान का नाम एक बलात्कार केश में आने के बाद नुसरत ने उनसे दूरी बना ली थी।
  • 8 मई 2019 को लोक सभा चुनाव के दौरान झारग्राम शहर की जनता को संबोधित करते समय उनका मंच टूट कर गिर गया था। यह वारदात तब हुई जब लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। तब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
  • बांग्लादेशी अभिनेत्री तरीन जहान उनकी फूफी जान हैं। 
  • ऐसी अफवाह थी कि नुसरत जहां ने करीब 5 साल तक  विक्टर घोष को डेट किया था लेकिन नुसरत ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उनके और विक्टर के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था।
  • नुसरत जहां ने जून 2021 को अपने पति निखिल जैन से अलग होने की बात कही। उन्होंने एक बयान में कहा, कि साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में हुई उनकी शादी मान्य नहीं है। क्योंकि इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता है, जो हुआ नहीं। कानून की अदालत के अनुसार यह विवाह नहीं है, बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता। हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था।
vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image