चुनाव आते ही भाजपा 'राम नाम का कटोरा' लेकर निकल जाती हैः राज बब्बर

By Team MyNation  |  First Published Nov 22, 2018, 6:40 PM IST

'माय नेशन' की खास पेशकश पोल वचन में कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान की। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है। बब्बर ने इंदौर में कहा, 'भाजपा ने भगवान राम को कभी आस्था की नजर से नहीं देखा। जब भी कहीं चुनाव होते हैं, भाजपा राम नाम का कटोरा लेकर घूमना शुरू कर देती है।' उन्होंने कहा, 'राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा की ठगी की कोशिशों को मतदाताओं ने पहचान लिया है। भाजपा कहती है-मंदिर हम बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लोग समझ चुके हैं कि भाजपा नेताओं के मुंह में राम और बगल में छुरी है।' बब्बर ने एक सवाल पर कहा, 'कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का न तो कभी विरोध किया है, न ही आगे करेगी।'
 

'माय नेशन' की खास पेशकश पोल वचन में कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान की। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है। बब्बर ने इंदौर में कहा, 'भाजपा ने भगवान राम को कभी आस्था की नजर से नहीं देखा। जब भी कहीं चुनाव होते हैं, भाजपा राम नाम का कटोरा लेकर घूमना शुरू कर देती है।' उन्होंने कहा, 'राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा की ठगी की कोशिशों को मतदाताओं ने पहचान लिया है। भाजपा कहती है-मंदिर हम बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लोग समझ चुके हैं कि भाजपा नेताओं के मुंह में राम और बगल में छुरी है।' बब्बर ने एक सवाल पर कहा, 'कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का न तो कभी विरोध किया है, न ही आगे करेगी।'
 

click me!