script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में जब्त हुई अवैध शराब

Nov 26, 2018, 3:01 PM IST

एमपी के छतरपुर में कथित रुप से चुनाव के दौरान बांटने के लिए रखी हुई अवैध शराब जब्त की गई। एसडीएम स्वप्निल वानखेडे ने रात में 11 बजे शराब जब्त करने के लिए यह कार्रवाई की। जिसमें 75 क्वार्टर शराब जब्त की गई। 

यह मामला छतरपुर जिले के खजुराहो नगर परिषद अंतर्गत आने वाले ग्राम खर्रोही का है। मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ मौके पर ग्राम खर्रोही पहुंचकर कार्रवाई की। जिससे भयभीत शराब विक्रेता दुकान को छोड़कर भाग निकला।  एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर वहां से अवैध शराब बरामद की और दुकान को सील कर दिया।