Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

Team MyNation  | Published: Nov 24, 2018, 4:32 PM IST

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में शनिवार को कई चुनाव सभाएं कीं। छतरपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव की नहीं अपनी जमानत बचाने की चिंता हो रही है। उनके नेता कनफ्यूज और पार्टी फ्यूज हो गई है। पीएम ने कांग्रेस के चार पीढ़ी के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अपनी चार पीढ़ी के काम का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस की चार पीढ़ी तथा 'चायवाले' के 4 साल का अंतर लोगों ने देखा है। पीएम ने चुनाव में उनकी मां का नाम घसीटे जाने को लेकर कहा कि जब विरोधियों के पास मुद्दे नहीं होते हों तो वे गाली देने लगते हैं। कांग्रेस में मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं बची है।