Madhya Pradesh
Team MyNation | Published: Nov 27, 2018, 6:12 PM IST
मध्य प्रदेश में वोटरों का रुझान परख रही 'माय नेशन' की टीम सोमवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भोपाल के चौक बाजार में पहुंची। यहां हमें मिली 'चुनाव चौधरी।' जिन्होंने खुलकर मध्य प्रदेश की स्थिति पर अपनी राय रखी। बाजार में खरीदारी कर रही इस महिला ने बताया कि वह अभी तक तय नहीं कर पाईं हैं कि वोट किस पार्टी को देना है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार के 15 साल के काम पर अपने पति के कहने पर खुशी जताई, फिर कहा कि सारे काम अच्छे नहीं हुए हैं। नोटबंदी पर नाराज दिखीं। उन्हें किसी ने यह बताया है कि सरकारी महकमों में 8 या 10 साल की नौकरी ही शेष रह गई है, उसके बाद सरकारी नौकरियां खत्म कर दी जाएंगी। यह कथित खबर उन्हें कहां से मिली, इस बारे में पूछने पर उन्हें जवाब नहीं सूझा।