Madhya Pradesh
Team MyNation | Published: Nov 24, 2018, 4:25 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह पर कांग्रेस नेताओं के हमलों का भी जवाब दिया। पीएम ने कहा, 'जनता का शिवराज को मामा कहना कांग्रेस को रास नहीं आता, वह पौराणिक किताबों में से किरदार खोजने लगते हैं। उन्हें मिलता भी है तो शकुनि मामा मिलता है। कांग्रेस के नेता अपने मामा एंडरसन और क्वात्रोच्चि को याद क्यों नहीं करते? एक के साथ मिलकर बोफोर्स कांड कर दिया और भोपाल गैस कांड के आरोपी दूसरे मामला एंडरसन को विशेष विमान से देश से बाहर भेज दिया।' #Pollवचन