पूर्वोत्तर और इसकी परंपराओं का कांग्रेस के मन में कोई सम्मान नहीं : मोदी

By Team MyNationFirst Published Nov 23, 2018, 11:34 PM IST
Highlights

पीएम मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों, नागरिक समाज के सदस्यों और आइजोल के छात्र संगठनों से लगभग एक घंटे तक बंद दरवाजे में की बातचीत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पूर्वोत्तर की संस्कृति का अपमान करने और पहनानवे को "विचित्र" कहने से उन्हें क्षेत्र के लोगों की पीड़ा की गहरी भावना महसूस हुई है, जबकि उनकी सरकार ने इलाके के विकास के लिए बेहतर काम किया है ।

लुंगलेई में एक चुनावी रैली में प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर बरसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश ने कांग्रेस की 'फूट डालो और राज करो’ की नीति को समझ लिया है और यही वजह है कि पार्टी सिर्फ दो से तीन राज्यों तक ही सीमित हो गई है । 

पूर्वोत्तर में कांग्रेस के अंतिम गढ़ मिजोरम में इस महीने की 28 तारीख के मतदान होने वाला है। लुंगलेई में रैली के बाद, मोदी ने विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों, नागरिक समाज के सदस्यों और राज्य की राजधानी आइजोल के छात्र संगठनों से बातचीत की। आइजोल क्लब में लगभग एक घंटे तक बंद दरवाजे में हुई बातचीत के दौरान, मिजोरम-असम सीमा विवाद और ब्रू शरणार्थियों से संबंधित मुद्दे उठे।

मोदी ने लुंगलेई में कहा, 'कभी सबसे अधिक राज्यों में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ दो या तीन राज्यों तक ही सीमित हो गई है। अब, मिजोरम के लोगों के पास इस कांग्रेस संस्कृति से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका है।'

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के लिए प्राथमिकता मिजोरम के लोग नहीं है । यह सत्ता हासिल करने के लिए लड़ रही है।’ 

उन्होंने कहा, 'जब मैं कांग्रेस के नेता को पूर्वोत्तर राज्यों के परंपरागत पोशाक का अपमान करते और उन्हें विचित्र कहते देखता हूं तो मुझे गहरी वेदना होती है । आपकी उम्मीद और महत्वाकांक्षा का कांग्रेस के लिए कोई मतलब नहीं है। उनकी प्राथमिकता सत्ता है, न कि मिजोरम के लोग।'

इस साल अगस्त में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ‘विचित्र’ साफा पहनते हैं। थरूर ने कहा था, "मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री देश भर में या दुनिया भर में जहां कहीं भी जाते हैं, वह हर प्रकार की ‘विचित्र’ साफा क्यों पहनते हैं और हमेशा मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार क्यों करते हैं? 

मोदी ने जोर देकर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को चौतरफा पहचान दिलाने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, 'अपनी 'एक्ट ईस्ट’ और ‘एक्ट फास्ट' नीति के माध्यम से, भाजपा ने पिछले साढ़े सालों में पूर्वोत्तर के हर क्षेत्र को विकसित किया है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकारों का दोहरा इंजन मिजोरम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, 'मिजोरम के विकास को तेज करने और राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करने के लिए, भाजपा आपके आशीर्वाद और आपके समर्थन की मांग करती है।' 

उन्होंने कहा, 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए हमारा मंत्र है, और रेलवे का विकास कार्य हमारी सरकार के दौरान तीन गुना बढ़ गया है।’  

उन्होंने एशियाड और राष्ट्रमंडल खेलों सहित अन्य खेलों के आयोजनों में पूर्वोत्तर के योगदान को स्वीकार किया। मोदी ने कहा कि महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी, पूर्वोत्तर अच्छी तरह से बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मिजोरम प्रतिभा का एक पूल है। यहां, आमतौर पर यह कहा जाता है कि एक बच्चा 'रोटी' शब्द बोलने से पहले गेंद को मारना सीखता है। यह प्रतिभा खेलों के आयोजनों में देश के लिए सहायक होगी।

मोदी ने कहा कि मिजोरम की फुटबॉल टीम देश में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। प्रदेश में भाजपा सत्ता में आती है, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएं और इसके लिए उन्हें पर्याप्त सुविधा मिलेगी।

click me!