नोटबंदी पर पीएम मोदी का राहुल को करारा जवाब, बोले- एक परिवार ही रो रहा

By Arjun SinghFirst Published Nov 16, 2018, 7:43 PM IST
Highlights

मध्य प्रदेश के शहडोल में बोले - चार पीढ़ियों से छिपाकर रखा पैसा बैंकों में आया। उसी से देश का विकास किया जा रहा है।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में नोटबंदी को लेकर कांग्रेस की ओर से निशाना साधे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया। मध्य प्रदेश के शहडोल में कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, चार पीढ़ियों से छिपाकर रखा गया पैसा बैंकों में आया है। उसी से देश का विकास किया जा रहा है। 

नोटबंदी से हुए फायदे गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश हो या मध्य प्रदेश हर तरफ सड़कें बन रही हैं, शौचालय बन रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम और एम्स खुल रहे हैं, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इतने कम समय में इतना पैसा लाया कहां से। यह पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने चार पीढ़ियों से बिस्तर के नीचे, अलमारी में छुपा कर रखा था, नोटबंदी से वह रकम बैंकों में आ गई। यह पैसा आपका (जनता) है।'

"

इससे पहले, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पीएम मोदी ने कहा था, नोटबंदी से अब लोगों को कोई परेशानी नहीं है। शुरुआत में लोगों को जरूर इससे परेशानी हुई थी और इस बारे में हमने लोगों को बताया था। मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या अब आपको नोटबंदी से परेशानी है, इस पर लोगों ने जवाब दिया, नहीं। उन्होंने लोगों से पूछा क्या यह सही नहीं था कि नोटबंदी के माध्यम से बिस्तर के नीचे दबा और अलमारियों में बंद रुपया बैंकिंग सिस्टम में वापस लाया गया। नोटबंदी को लेकर अब कोई नहीं रो रहा, केवल कांग्रेस रो रही है और उसका एक परिवार रो रहा है।

इससे पहले, नोटबंदी को देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि भविष्य में यह साबित हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब से गरीब आदमी की जेब मे हाथ डालकर उनका पैसा निकाला और उसे देश के 10-15 अमीर लोगों की जेब में डाल दिया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी कालेधन की लड़ाई लड़ रहे होते तो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोगों को देश का पैसा लेकर देश से भागने नहीं देते। 

click me!