Chhattisgarh

पोल वचनः पीएम मोदी ने निर्मल बाबा से की कांग्रेस की तुलना

Team MyNation  | Published: Nov 16, 2018, 6:31 PM IST

'माय नेशन' की खास पेशकश पोल वचन में बात छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा की। पीएम ने यहां कांग्रेस की तुलना 'कृपा का कारोबार' करने वाले निर्मल बाबा से की। पीएम ने कहा, कांग्रेस को पता है कि आने वाले तो हैं नहीं तो बोलने में क्या जाता है। आपने देखा होगा कि टीवी पर एक बाबा आते हैं। कहते हैं पकौड़े खाओ 'कृपा' हो जाएगी। कांग्रेस वाले भी ऐसे ही हैं। एक बार बटन दबा दीजिए, कृपा हो जाएगी।