Madhya Pradesh

मतदान का बहिष्कार

Team MyNation  | Published: Nov 28, 2018, 2:03 PM IST

मध्य प्रदेश में कहीं जोर शोर से मतदान हो रहा है तो कहीं मतदान का बहिष्कार भी किया जा रहा है। 
राज्य के छतरपुर जिले में बक्सवाहा ब्लाक के जैतुपुरा में सड़क, पानी के चलते मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। 
ग्रामीणों का कहना है कि हमने जब भी शिकायत की तब हमें आश्वासन  के अलावा कुछ नहीं मिला। अब जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक मतदान भी नहीं होगा।