Madhya Pradesh

बीजेपी से कांग्रेस में जाते ही बिगड़े बोल

Team MyNation  | Published: Nov 22, 2018, 4:31 PM IST

बीजेपी से कांग्रेस में जाते ही जैसीनगर की विधायक की जुबान ही बदल गई। उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी के विधायकों की तुलना जानवरों से कर दी। 

इस बड़बोली विधायक का नाम प्रमिला सिंह है। जो कि शहडोल की जैसीनगर सीट से विधायक हैं। उन्हें इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। जिसकी वजह से वह काफी नाराज थीं। उन्होंने खफा होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 

प्रमिला सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सभा में बीजेपी और उसके विधायकों को बहुत बुरा-भला कहा।