Madhya Pradesh

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो भगवाधारी भेजे गए जेल

Team MyNation  | Published: Nov 27, 2018, 3:49 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा में दो साधुओं और एक हिंदुवादी संगठन के नेता को जेल भेज दिया गया। उत्तरप्रदेश के यह दोनो साधु भावेशानंद महाराज और जितेन्द्र महाराज एवं हिंदूवादी संगठन के नेता अशोक पालीवाल ने खंडवा के निर्दलीय प्रत्याशी कौशल मेहरा के समर्थन में कई जगह की गई सभाओं में धार्मिक उन्माद वाले भाषण दिए।
 
जिसके बाद इन तीनों को धर्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार करके तीन दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। इतना ही नही निर्दलीय प्रत्याशी की भी जांच चल रही है। जांच के बाद आरोप साबित हुआ तो निर्दलीय उम्मीदवार कौशल मेहरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।