मध्य प्रदेश के खकरिया में उस समय अजीब दृश्य सामने आया, जब एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र ढिमोले सबके सामने फूट फूटकर रोने लगे। इस बार उनका टिकट काटकर संजय शर्मा को दे दिया गया था।
मध्य प्रदेश के खकरिया में उस समय अजीब दृश्य सामने आया, जब एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र ढिमोले सबके सामने फूट फूटकर रोने लगे। इस बार उनका टिकट काटकर संजय शर्मा को दे दिया गया था।
ढिमोले उनके प्रचार के लिए उतरे थे। वह भाषण देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मैंने अपनी पूरी ताकत लगा दी ये सभी मुझसे बहुत प्यार करते है अब हम सब एक हैं।
लेकिन यह सब कहते हुए वह फफक कर रो पड़े। उनके दिल में छुपा टिकट कटने का दर्द सबके सामने आ गया।