30 साल हुए सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में, सुनिए सलमान के बेस्ट डायलॉग्स

Team Mynation  | Updated: Sep 9, 2018, 12:08 AM IST

सलामान खान को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 30 साल हो चुके हैं, सलमान की पहली फिल्म आज से 30 साल पहले ही आई थी। सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ 22 अगस्त,1988 में रिलीज हुई थी। इन 30 सालों में सलमान ने हमें बेहतरीन फिल्में और बेहद मज़ेदार डायलॉग्स दिये हैं जो कि सबकी जुवान पर बने रहते हैं। आज माइ नेशन बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के उन 12 प्रसिद्ध डासलॉग्स को दिखाएगा जो आपको सलमान के पहले के दिनों की याद दिला देगा।