सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह न तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे।
सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह न तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे। रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अपना संगठन ‘रजनी मक्कल मंड्रम’ गठित किया है।
अभिनेता ने तमिलनाडु की आवाम से कहा है कि वह उस पार्टी को अपना वोट दें जो उनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आगामी संसदीय चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। हमारा लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और कोई भी राजनीतिक प्रचार के मकसद से मेरी तस्वीर या संगठन का झंडा इस्तेमाल नहीं करें।’’
अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ रजीनी मक्कल मंड्रम आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रही है।’’
सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने अपने संगठन के जिला सचिवों से यहां अपने आवास में संक्षिप्त बातचीत की।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता सफेद कुर्ता पहने हुए हैं और जिला सचिवों से बातचीत कर रहे हैं। बाद में वह एक समूह तस्वीर में भी उनके साथ दिखे।
राजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का एलान किया था। उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था कि उनकी गठित होने वाली पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2021 में होना है।