mynation_hindi

अमिताभ बच्चन को लगी 'सर्दी', फ़ैन्स ने कमेंट कर की मस्ती

 
Published : Jul 18, 2018, 07:53 PM IST
अमिताभ बच्चन को लगी 'सर्दी',  फ़ैन्स ने कमेंट कर की मस्ती

सार

अमिताभ बच्चन हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहते हैं और अक्सर अपने रोमांचक पलो को अपने फ़ैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ ने अपनी जो फोटो अपलोड की है वह कुछ ज़्यादा ही सुर्खियों में आ गई है। 

सुर्खियों में आने का कारण अमिताभ का अलग अंदाज़ में दिखाई देना है। फोटो में उन्होंने खुद को रजाई से ढका हुआ है।


अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ यह भी लिखा है 'वोल्गा किनारे ठंड को भगाते हुए'। कुछ फ़ैन्स ने अमिताभ को कमेंट करके क्यूट कहा तो कुछ ने 'भूतनाथ' ही कह डाला। एक फैन ने तो अमिताभ को "बूढ़े हो गए हो" कह डाला। यानि फैन्स ने अपने प्रिय अभिनेता से जमकर चुटकी ली है।
अमिताभ बच्चन हाल ही में अपने परिवार के साथ फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल मैच देखने रूस गये हुए थे। इन सब के बीच अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिस में उन्होंने खुद को रजाई से ढक रखा है। इस तस्वीर को देखने के बाद अमिताभ के फ़ैन्स ने जमकर मस्ती की जिसमें उन्होंने तरह-तरह के फनी कमेंट मिले।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....