अमिताभ बच्चन को लगी 'सर्दी', फ़ैन्स ने कमेंट कर की मस्ती

अमिताभ बच्चन हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहते हैं और अक्सर अपने रोमांचक पलो को अपने फ़ैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ ने अपनी जो फोटो अपलोड की है वह कुछ ज़्यादा ही सुर्खियों में आ गई है। 

Amitabh in funny look in Russia

सुर्खियों में आने का कारण अमिताभ का अलग अंदाज़ में दिखाई देना है। फोटो में उन्होंने खुद को रजाई से ढका हुआ है।

Amitabh in funny look in Russia
अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ यह भी लिखा है 'वोल्गा किनारे ठंड को भगाते हुए'। कुछ फ़ैन्स ने अमिताभ को कमेंट करके क्यूट कहा तो कुछ ने 'भूतनाथ' ही कह डाला। एक फैन ने तो अमिताभ को "बूढ़े हो गए हो" कह डाला। यानि फैन्स ने अपने प्रिय अभिनेता से जमकर चुटकी ली है।
अमिताभ बच्चन हाल ही में अपने परिवार के साथ फीफा विश्व कप 2018 का फाइनल मैच देखने रूस गये हुए थे। इन सब के बीच अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिस में उन्होंने खुद को रजाई से ढक रखा है। इस तस्वीर को देखने के बाद अमिताभ के फ़ैन्स ने जमकर मस्ती की जिसमें उन्होंने तरह-तरह के फनी कमेंट मिले।

vuukle one pixel image
click me!