script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

‘बंदा अपना सही है’: पीएम पर बना ये गाना हुआ वायरल

Feb 14, 2019, 3:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को पांच साल पूरे होने को हैं। सरकार अपने किए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता से एक बार फिर समर्थन हासिल किया जा सके। इस बीच भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक रैप वीडियो ट्वीट हुआ है। रैप बड़ा ही रोचक है और रोचक अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को बताया गया है। इस गाने का नाम ‘बंदा अपना सही है’ रखा गया है। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।