उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को फिल्म ‘‘केदारनाथ’’ के खिलाफ एक याचिका दायर करवाई गई है।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को फिल्म ‘‘केदारनाथ’’ के खिलाफ एक याचिका दायर करवाई गई है। आरोप है कि फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है।
स्वामी दर्शन भारती की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म हिंदुओं के तीर्थ पर ‘‘भद्दा धब्बा’’ है।
जनहित याचिका में लगाए गए आरोपों में से एक यह भी है कि फिल्म में भगवान केदारनाथ का अपमान किया गया है।
जनहित याचिका में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि मुस्लिम क्षेत्र में सदियों से रह रहे हैं जबकि उस समुदाय से वहां कोई निवासी नहीं है।
सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म इस महीने बाद में रिलीज होने वाली है।
फिल्म 2013 की केदारनाथ बाढ़ की पृष्ठभूमि में बनी है।