पीएम मोदी के सामने ‘धड़क’ हुई धड़ाम

पीएम मोदी के सामने ‘धड़क’ हुई धड़ाम

 
Published : Jul 21, 2018, 08:16 PM IST

संसद में पीएम मोदी और राहुल गांधी को देखने में लोग हुए इतने व्यस्त.. की लोगों ने अपना फिल्म देखने जाने का प्लान ही रद्द कर दिया।


जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट का चुनाव मेकर्स ने काफी सोच समझ कर किया था। ताकि इसका किसी अन्य बड़ी फिल्मों के साथ टकराव ना हो। फिल्म को इस समय पर रिलीज इसलिए भी किया ताकि फिल्म की कमाई पर भी कोई असर ना हो।

इतनी प्लानिंग के बावजूद कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते माना जा रहा है कि फिल्म 'धड़क'  का पहले दिन का बिजनेस प्रभावित हुआ है। वजह संसद में हो रही बहस बताई जा रही है।

दरअसल, हुआ यह है कि फिल्म की रिलीज डेट के दिन ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और लोग अपने टीवी स्क्रीन्स से चिपके रहे। पीएम मोदी का भाषण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जादु कि झप्पी लोगों ने इतना पसंद किया कि लोगों ने अपना फिल्म देखने जाने का प्लान ही रद्द कर दिया। ऐसे में माना यह जा रहा है कि फिल्म धड़क का बिजनेस कुछ हद तक प्रभावित हुआ है।

01:14जानिए एआर रहमान के बारे में पांच अनसुनी बातें
02:24आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर
02:13फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 50 वर्ष
01:31सौ दिनों के अंदर आने वाली है सलमान खान की दबंग-3, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें
02:31आखिर क्यों लगना चाहिए नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंध?
00:49नोरा फतेही के गाने पर इन दो लड़कियों का डांस देखकर दीवाने हो गए लोग
01:29स्पाइडरमैन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर
01:09इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचाने वाली क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में जाने
01:16जानिए इस हफ्ते आप देख सकते हैं कौन सी खास वेब सीरिज
02:14कौन से गैजेट्स हैं ट्रेंडी, क्या है बाजार में नया! सिर्फ माय नेशन पर