धर्मेंद्र के तबेले में आई दो छोटी मेहमान, फैंस से करवाई मुलाकात (VIDEO)

Published : Jun 03, 2019, 01:52 PM ISTUpdated : Jun 03, 2019, 02:03 PM IST
धर्मेंद्र के तबेले में आई दो छोटी मेहमान, फैंस से करवाई मुलाकात (VIDEO)

सार

सनी देओल और हेमा मालिनी के लिए प्रचार और उनकी जीत के बाद फिर से अपने फार्म हाउस पर पहुंच गए हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने फैंस के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।  

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अक्सर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कभी खेती करते हुए तो कभी अपने दिलचस्प किससे सुनाते हुए। लेकिन कुछ समय से सनी देओल और हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने कि वजह से धर्मेंद्र कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रहे थे। 

लेकिन अब वह अपने फार्म हाउस में वापस आ गए हैं और आते ही उन्होंने एक वीडियो के जरिए दो छोटे महमानों की मुलाकात करवाई है। वीडियो में धर्मेंद्र अपने तबेले की दो नई छोटी गाय को मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं। 

धर्मेंद्र ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है, 'गुरदासपुर और मथुरा में थका देने वाले दिनों के बाद, फिर से प्रकृति की गोद में। मेरी डेयरी में नए मेहमान। दो गाय और उनकी प्यारी बछड़ियां, गुरुग्राम की लोहिया डेयरी से खरीदी हैं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'  

वीडियो में धर्मेंद्र दो छोटी गायों को फैन्स से मिलवाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह पहली दफा नहीं है जब धर्मेंद्र ने अपने फार्म से ऐसी वीडियो शेयर की हो, इससे पहले भी वह अपनी कई वीडियो शेयर करते आएं हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर