‘हैपी फिर भाग जायेगी’ फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची गुरुग्राम, इस द्वारा जब एक फैन ने सोनाक्षी को कहा ‘आई लव यू’ तो...

‘हैपी फिर भाग जायेगी’ फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची गुरुग्राम, इस द्वारा जब एक फैन ने सोनाक्षी को कहा ‘आई लव यू’ तो...

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:49 AM IST

जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर "हैपी फिर भाग जाएगी" फिल्म आने वाली है। जिसके चलते फिल्म कि स्टार कास्ट अपनी फिल्म की प्रमोशन में लगी हुई है। यह फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का दुसरा पार्ट है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी,अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फजल और मोमल शेख शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म कॉमेडी से भरी पड़ी है। 

हाल ही में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट गरुग्राम पहुची हुई थी जिसके चलते वहां मौजूद फैंस ने सभी स्टार से सवाल जवाब पुछे। जब सोनाक्षी सिन्हा से सवाल पुछे गए तो एक फैन ने शादी को लेकर सवाल पुछ डाला जिसके बाद सोनाक्षी ने बोला “ भाईसहाब यह सवाल तो मेरे पापा मम्मी तक नहीं पुछते” और तो और इसके बाद भिड़ में से चिल्लाते हुए एक फैन ने सोनाक्षी को आई लव यू कहा जिसके बाद सोनाक्षी ने नम्रता से जवाब देते हुए उस फैन को “धन्यवाद” कहा। 


 

जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर "हैपी फिर भाग जाएगी" फिल्म आने वाली है। जिसके चलते फिल्म कि स्टार कास्ट अपनी फिल्म की प्रमोशन में लगी हुई है। यह फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का दुसरा पार्ट है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी,अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फजल और मोमल शेख शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म कॉमेडी से भरी पड़ी है। 

हाल ही में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट गरुग्राम पहुची हुई थी जिसके चलते वहां मौजूद फैंस ने सभी स्टार से सवाल जवाब पुछे। जब सोनाक्षी सिन्हा से सवाल पुछे गए तो एक फैन ने शादी को लेकर सवाल पुछ डाला जिसके बाद सोनाक्षी ने बोला “ भाईसहाब यह सवाल तो मेरे पापा मम्मी तक नहीं पुछते” और तो और इसके बाद भिड़ में से चिल्लाते हुए एक फैन ने सोनाक्षी को आई लव यू कहा जिसके बाद सोनाक्षी ने नम्रता से जवाब देते हुए उस फैन को “धन्यवाद” कहा। 

 

01:14जानिए एआर रहमान के बारे में पांच अनसुनी बातें
02:24आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर
02:13फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 50 वर्ष
01:31सौ दिनों के अंदर आने वाली है सलमान खान की दबंग-3, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें
02:31आखिर क्यों लगना चाहिए नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंध?
00:49नोरा फतेही के गाने पर इन दो लड़कियों का डांस देखकर दीवाने हो गए लोग
01:29स्पाइडरमैन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर
01:09इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचाने वाली क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में जाने
01:16जानिए इस हफ्ते आप देख सकते हैं कौन सी खास वेब सीरिज
02:14कौन से गैजेट्स हैं ट्रेंडी, क्या है बाजार में नया! सिर्फ माय नेशन पर