इस अनोखे किरदार को निभाते दिखाई देंगे इरफान खान अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में

Published : Apr 06, 2019, 03:20 PM ISTUpdated : Apr 06, 2019, 03:24 PM IST
इस अनोखे किरदार को निभाते दिखाई देंगे इरफान खान अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में

सार

कैंसर से जंग जीतने के बाद अभिनेता इरफान खान फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं। उन्होंने फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह किसका किरदार निभा रहे हैं इस बात का खुलासा हो गया है। 

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को पिछले साल ही पता चला था कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बीमारी का पता चलते ही अभिनेता अपना इलाज करवाने लंदन चले गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं और वापस भारत लौट आए हैं। लौटने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 

इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की पहली शूटिंग उदयपुर के अलावा लंदन में भी होगी। तो वहीं अब फिल्म के सेट से इरफान की एक फोटो सामने आई है। जिसमें उन्होंने सिर पर हेलमेट पहना हुआ है। 

फिल्म में इरफान का क्या किरदार होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन अब जानकारी मिली है कि इरफान फिल्म में एक मिठाई के दुकानदार का किरदार निभाएंगे। तो वहीं दीपक डोबरियाल उनके भाई के रोल में और राधिका मदान, इरफान की बेटी की भूमिका में होंगी। 

यह भी पढ़िए-देखिए फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें

अभिनेत्री करीना कपूर खान 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान के साथ दिखाई देंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीना एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं।

बता दें कि इससे पहले इरफान खान की इस फिल्म का नाम ‘हिंदी मीडियम’ था जिसे बदल कर ‘अंग्रेजी मीडियम’ कर दिया गया।  
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर