mynation_hindi

लता मंगेशकर को लेकर फैली रिटायरमेंट की फर्जी खबरें, ऐसे किया सुर साम्राज्ञी ने रिएक्ट

Published : Dec 06, 2018, 02:46 PM IST
लता मंगेशकर को लेकर फैली रिटायरमेंट की फर्जी खबरें, ऐसे किया सुर साम्राज्ञी ने रिएक्ट

सार

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को लेकर इन दिनों फर्जी खबर फैल रही है कि वह रिटायरमेंट ले रही हैं। लेकिन इस अफवाह को लताजी ने अपना बयान दे कर झूठा करार कर दिया है।

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को लेकर इन दिनों फर्जी खबर फैल रही है कि वह रिटायरमेंट ले रही हैं। लेकिन इस अफवाह को लताजी ने अपना बयान दे कर झूठा करार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक गीत गाती रहेंगी।

दरअसल ऐसी खबरें इसलिए फैल रही थी क्योंकि लताजी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'। इस गाने को लोगों ने लताजी की रिटायरमेंट से जोड़ दिया, यह खबर सुनकर उनके फैंस काफी मायूस भी हो गए हैं। लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि इस गाने से लताजी के निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं हैं। 

लता मंगेशकर ने एक खास बातचीत में कहा, "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।"

लता मंगेशकर हैरान हैं कि यह खबरें कहां से आई। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक 'अता विश्व्याछा कसां' को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है, लेकिन मैंने पांच साल पहले उस गीत को गाया था! 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए। मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था। मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी। मुझे क्या पता था कि पांच साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे।

खैर अब यह तो साफ हो गया है कि लताजी रिटायरमेंट नहीं ले रही हैं तो उनके फैंस को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद