पुलवामा हमला: सलमान खान ने इस पाकिस्तानी सिंगर को अपनी फिल्म से बाहर निकाला

By Team MyNation  |  First Published Feb 19, 2019, 10:47 AM IST

अभिनेता सलमान खान ने एक कड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद सलमान खान ने इस पाकिस्‍तानी सिंगर को अपनी फिल्‍म से निकाल दिया है। 

कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्‍से का माहौल है। देश का हर नागरिक इस हमले का बदला चाहता है और इसी के साथ हर भारतीय अलग-अलग क्षेत्रों में काम करनेवाले पाकिस्‍तानी कलाकार को बाहर कर देना चाहता है। MNS ने म्यूजिक कंपनियों से भी आग्रह किया है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोई काम न करें और इसी के साथ टीसीरीज ने भी आतिफ और राहत फतेह अली खान के गाने यूट्यूब से अनलिस्ट कर दिए है।

अब अभिनेता सलमान खान ने एक कड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद सलमान खान ने पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम को अपनी फिल्‍म से निकाल दिया है। आतिफ 'सलमान खान फिल्‍मस' के बैनर तले बनी फिल्‍म 'नोटबुक' में एक गाना गानेवाले थे।

बताया जा रहा है कि आतिफ असलम अब इस गाने को नहीं गाएंगे। आतिफ की जगह अब इस फिल्म में अरमान मलिक को लिया जा सकता है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तानी कलाकारों को बॉलीवुड के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा है। उन्‍हें इंडस्‍ट्री से बैन किया जा रहा है।

वहीं फिल्म ‘टोटल धमाल’ को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का एलान किया गया है। इसकी जानकारी अजय देवगन और फिल्म के अन्य कलाकारो ने सोशल मीडिया पर दी है। 

click me!