mynation_hindi

एक बार फिर चलाए राहुल गांधी ने नैनो से बाण

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:50 AM IST

पहले संसद में मारी आंख तो अब जयपुर में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन के मंच पर चलाई अखियों से गोली, देखें वीडियो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को जयपुर में थे इस दौरान राहुल गांधी का वहां जमकर स्वागत किया गया। स्वागत करने में नेताओ ने कोई कमी नहीं छोड़ी और उनके ऊपर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर फूल भी बरसाए। राहुल गांधी राजस्थान, जयपुर में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए गये थे। लेकिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन के मंच पर राहुल गांधी एक बार फिर कुछ ऐसा कर बैठे जिसकी चर्चा कई दिनों तक होते रहनी तय है। जी हां राहुल गांधी ने संसद भवन के बाद अब जयपुर में अपनी अखीयों से गोली चला दी है।  

इस बार राहुल गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट को आंख मारी ताकि वह वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से मंच पर गले मिलें। 

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी समेत वहां मौजूद दूसरे बड़े नेताओं से भी बड़ी चूक हुई थी। जब वहां राष्ट्रगान बज रहा था तो उस दौरान मंच पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सावधान बोलकर राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने उन्हें सुना ही नहीं और लगातार किसी बात पर हंसते ही रहे। इधर राष्ट्रगान शुरू हो गया था और यह नेता हसते रहे, इन्हें इस बात का अहसास तो हुआ लेकिन तब तक राष्ट्रगान शुरू हुए देर हो चुकी थी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट और मज़ाक बनाने लग गये हैं। इस वीडियो को भाजपा की आईटी सेल के प्रभारी ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और दूसरे नेताओं की आलोचना की। इसके बाद दोनों तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने जहां इसे कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी की गलती बताई तो वहीं पर कुछ लोगों ने उन्हें ऐसे वीडियो भी पोस्ट कर दिए, जिसमें राष्ट्रगान के समय भाजपा के नेताओं से गलती हुई थी।
 

01:14जानिए एआर रहमान के बारे में पांच अनसुनी बातें02:24आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर02:13फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 50 वर्ष01:31सौ दिनों के अंदर आने वाली है सलमान खान की दबंग-3, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें02:31आखिर क्यों लगना चाहिए नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंध?00:49नोरा फतेही के गाने पर इन दो लड़कियों का डांस देखकर दीवाने हो गए लोग01:29स्पाइडरमैन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर01:09इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचाने वाली क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में जाने01:16जानिए इस हफ्ते आप देख सकते हैं कौन सी खास वेब सीरिज02:14कौन से गैजेट्स हैं ट्रेंडी, क्या है बाजार में नया! सिर्फ माय नेशन पर