सलमान ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में हमें बेहतरीन फिल्में और बेहद मज़ेदार डायलॉग्स दिये हैं, सुनिए उनके वह मशहूर जायलॉग्स जो सब की जुवान पर बने रहते हैं।
सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से भी पुकारे जाते हैं। सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ 22 अगस्त,1988 में रिलीज हुई थी। सलमान ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में हमें बेहतरीन फिल्में और बेहद मज़ेदार डायलॉग्स दिये हैं जो कि सबकी जुवान पर बने रहते हैं। आज माइ नेशन बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के उन 12 प्रसिद्ध डासलॉग्स को दिखाएगा।