‘भारत’ पर आई मुसीबत, दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

By Team MyNationFirst Published May 31, 2019, 11:12 AM IST
Highlights

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ अभी रिलीज भी नहीं हुई और फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर हो गई है। 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं फैंस भी फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आई है कि फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज करवा दी गई है। 

यह भी पढ़िए-दिशा पटानी और सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए क्या?

जानकारी के मुताबिक फिल्म के टाइटल को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। खबरों की माने तो दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के नाम के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि 'भारत' नाम से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। याचिका के अनुसार फिल्म का नाम एम्ब्लेम्स एंड नेम्स एक्ट के सेक्शन 3 का उल्लंघन करता है। 

अब ऐसे में खबर आ रही है कि याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 प्रतीक और नाम के (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम का उल्लंघन है। इस एक्ट के अनुसार 'भारत' शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है। अब देखना होगा कि दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले के बारे में क्या कहता है।

यह भी पढ़िए-दिशा की गलतफहमी को दूर किया सलमान खान ने

बात करें फिल्म की तो इसमें आजादी के बाद के इतिहास की कहानी एक आम आदमी के नजरिए से दिखाई जाएगी। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। 

 


 

click me!