mynation_hindi

सानिया और उनके बेटे इजान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Published : Nov 22, 2018, 04:31 PM IST
सानिया और उनके बेटे इजान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

सार

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। अब सानिया ने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। अब सानिया ने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

साल 2016 में महिला डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर बनीं सानिया ने गत 3 नवंबर को अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शोएब और सानिया का निकाह 8 साल पहले 2010 में हुआ था। दोनों की शादी के कारण दोनों देशो में काफी विवाद भी चला था।

लेकिन अब सब ठिक है और दोनों अपनी जिंदगी एक साथ शांति से बिता रहे हैं। सानिया मिर्जा ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है। 

सानिया ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'बच्चे के आने के बाद, हफ्तों-महीनों बाद मैं जिम गईं। मैं काफी उत्साहित थी, जैसे कोई बच्चा कैंडी की दुकान पर जाकर होता है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी लंबी और मजेदार वापसी होने वाली है। कहीं से तो शुरुआत करनी ही थी तो क्यों न मेरे जन्मदिन से ही।'

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....