सोशल मीडिया में छाई Sexy एंड Hot इलियाना डी क्रूज़, देखें New sexy look

Published : Jun 27, 2019, 07:39 PM IST
सोशल मीडिया में छाई Sexy एंड Hot इलियाना डी क्रूज़, देखें New sexy look

सार

कई सुपर हिट फिल्में दे चुकी इलियाना डी क्रूज़ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। सेक्सी इलियाना हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ की फिल्मों में बिजी है। आजकल वह सोशल मीडिया में अपने सेक्सी अवतार के लिए मशहूर हो रही हैं। देखें इलियाना की Sexy Pic जो आपको दिवाना बना देंगी।

कई सुपर हिट फिल्में दे चुकी इलियाना डी क्रूज़ सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। सेक्सी इलियाना हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ की फिल्मों में बिजी है। आजकल वह सोशल मीडिया में अपने सेक्सी अवतार के लिए मशहूर हो रही हैं। देखें इलियाना की Sexy Pic जो आपको दिवाना बना देंगी।


खूबसूरत और सेक्सी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। खासतौर से इंस्टाग्राम में। जहां वह अकसर अपनी पिक्चर को अपलोड करती हैं।


इंस्टाग्राम पर इलियाना के 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उनके फॉलोअर्स की कमी नहीं है।



इलियाना डिक्रूज कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' से डेब्यू किया था।

इसससे पहले वह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

इलियाना मुंबई की रहने वाली हैं। 

इलियाना का 'बादशाहो' का गाना 'मेरे रश्के कमर' काफी हिट रहा था।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर