10 साल पहले बच्चे थे श्रद्धा कपूर के पापा

Published : Oct 03, 2018, 01:00 PM IST
10 साल पहले बच्चे थे श्रद्धा कपूर के पापा

सार

अभिनेता शक्ति कपूर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि, दस साल पहले जब यह घटना हुई उस समय वह बच्चे थे।

अभिनेता शक्ति कपूर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि, दस साल पहले जब यह घटना हुई उस समय वह बच्चे थे। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनसे बदसलूकी की थी।

हाल ही में एक टीवी साक्षात्कार में दत्ता ने कहा कि पाटेकर ने दस साल पहले ‘‘हॉर्न ओके प्लीज’’ के लिए एक खास गीत की शूटिंग के समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
पूर्व मिस इंडिया-यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया था कि पाटेकर को फिल्म निर्माताओं का मौन समर्थन भी हासिल था। दत्ता अब अमेरिका में रह रही हैं।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कपूर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल अमेरिका से आया हूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है। अगर मैं कुछ कहूं तो यह गलत होगा। आप मुझे बताओ कि क्या हुआ।’’ 

जब एक पत्रकार ने उन्हें इस मामले के बारे में बताया तो अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता दस साल पहले क्या हुआ, उस समय मैं बच्चा था।’’ 

दत्ता को फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, टि्वंकल खन्ना, हंसल मेहता, ऋचा चड्डा और स्वरा भास्कर जैसे कई कलाकारों का समर्थन मिला है।

खबरों के मुताबिक, पाटेकर ने दत्ता को कानूनी नोटिस भेजा है और जैसलमेर में ‘‘हाउसफुल 4’’ की शूटिंग कर रहे अभिनेता के कुछ दिनों में मुंबई में मीडिया को इस बारे में संबोधित करने की संभावना है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर