‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज, सिंघम के फैंस को मिलेगा सरप्राइज

Published : Dec 03, 2018, 01:36 PM IST
‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज, सिंघम के फैंस को मिलेगा सरप्राइज

सार

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाई गई कहानी काफी मजेदार है। फिल्म रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी है और यह सब जानते हैं कि रोहित शेट्टी की फिल्मों में स्टंट काफी ज्यादा होते हैं। जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किए जाते हैं। 

ऐसे में यह कयास लगाना गलत नहीं होगा की फिल्म सुपरहिट हो सकती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह है, ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रणवीर पुलिस वाले की एक्टिंग बखूबी निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में दिखाया गया है कि रणवीर एक भ्रष्ट अधिकारी हैं जो अपनी पुलिस वर्दी का बेखौफ फायदा उठा कर लोगों से रिश्वत लेते हैं। लेकिन एक ऐसा टाइम आता है जब रणवीर सही राह पर चलने की सोचते हैं और फिर जो होता वह ट्रेलर में देखने लायक है। 

ट्रेलर में फैंस के चहरे पर मुसकराहट तो जब आएगी जब वह अजय देवगन की झलक देखेंगे। अजय सिंघम के रुम में दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या अजय भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं?

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही रणवीर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी। बता दें यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।  

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर