mynation_hindi

टाइगर श्रॉफ का 'जुड़वा भाई', नहीं पहचान पाएंगे कौन है असली

Published : Jul 26, 2018, 06:43 PM IST
टाइगर श्रॉफ का 'जुड़वा भाई', नहीं पहचान पाएंगे कौन है असली

सार

असम में रहता है टाइगर का जुड़वा भाई, पेशे से यह भी है एक्टर, फॉटो देख कर रह जाएंगे दंग


बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने डांस, लूक्स और शानदार बॉडी मसल्स के लिए जाने जाते है। हम यह भी कह सकते हैं कि टाइगर बॉलीवुड के दुसरे रितिक रोशन हैं। जी हां क्योंकि बॉलीवुड में यह दूसरे ऐसे अभिनेता हैं जिनका डांस सबका दिल जीत लेता है।     

लेकिन अब लगता है लिस्ट में एक और टाइगर आने वाला है। दरअसल, असम में एक लड़के की शक्ल हूबहू टाइगर से मिलती है। सिर्फ शक्ल ही नहीं बल्की कद काठी भी मेल खाती है। अगर टाइगर के पिता जेकि श्रॉफ ने यह फॉटो देखी तो वह भी नहीं पहचान पाएंगे कि उनका बेटा कौन हैं।   

टाइगर के इस हमशक्ल का नाम डेविड है। डेविड असम का रहने वाला है और पेशे से एक्टर हैं। वह असम की फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। असम में लोग उन्हें 'लोकल टाइगर' कहकर पुकारते हैं।

टाइगर जैसा दिखना डेविड को काफी प्रसिद्दी दे रहा है। शायद टाइगर खुद भी डेविड की तस्वीरें देख लेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि खुद कौन से वाले हैं?

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....