उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी हॉट वीडियो

 
Published : Jul 21, 2018, 07:42 PM IST
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी हॉट वीडियो

सार

उर्वशी ने आज इंस्ताग्राम पर अपनी बहुत खुबसुरत वीडियो शेयर कि है।

उर्वशी ने आज इंस्ताग्राम पर अपनी बहुत खुबसुरत वीडियो शेयर की है। जिसको देख कर आप ‘WOW’ कहे बिना नहीं रह पाओगे। उर्वशी ने वीडियो में ग्रे रंग का लहंगा पहना है जिसमे वह बेहद खुबसुरत लग रही है। यू तो उर्वशी बला की खूबसूरत है लेकिन उनके  लहंगे कि चमा-चम ने उर्वशी कि सुंदरता को और चार चांद लगा दिये हैं।

https://www.instagram.com/p/BlfJnbJBLmO/?utm_source=ig_web_copy_link

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर