उर्वशी रौतेला ने 'स्वतंत्रता दिवस' के मोके पर शेयर की अपनी ऐसी वीडियो

उर्वशी रौतेला ने 'स्वतंत्रता दिवस' के मोके पर शेयर की अपनी ऐसी वीडियो

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:46 AM IST

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खुबसुरत अभिनेत्रीयों में से एक हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहा करती हैं खासतौर से इंस्टाग्राम पर। यूं तो उर्वशी हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं लेकिन इस बार उर्वशी ने जो अपनी वीडियो शेयर की है वह बेहद खुबसुरत है। उर्वशी ने स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाते हुए खास वीडियो अपलोड की है जिसमे उर्वशी ने तिरंगे कपड़े पहने हैं। साथ ही उर्वशी ने हाथ में देश का झंड़ा लिया हुआ है जिसको वह गर्व से लहराती हुई नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो के बैकग्राउंडमें देश भक्ती का गाना बजता सुनाई दे रहा है। 
 

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खुबसुरत अभिनेत्रीयों में से एक हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहा करती हैं खासतौर से इंस्टाग्राम पर। यूं तो उर्वशी हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं लेकिन इस बार उर्वशी ने जो अपनी वीडियो शेयर की है वह बेहद खुबसुरत है। उर्वशी ने स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाते हुए खास वीडियो अपलोड की है जिसमे उर्वशी ने तिरंगे कपड़े पहने हैं। साथ ही उर्वशी ने हाथ में देश का झंड़ा लिया हुआ है जिसको वह गर्व से लहराती हुई नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो के बेकग्राउंड में देश भक्ती का गाना बजता सुनाई दे रहा है। 
 

01:14जानिए एआर रहमान के बारे में पांच अनसुनी बातें
02:24आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर
02:13फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 50 वर्ष
01:31सौ दिनों के अंदर आने वाली है सलमान खान की दबंग-3, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें
02:31आखिर क्यों लगना चाहिए नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंध?
00:49नोरा फतेही के गाने पर इन दो लड़कियों का डांस देखकर दीवाने हो गए लोग
01:29स्पाइडरमैन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर
01:09इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचाने वाली क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में जाने
01:16जानिए इस हफ्ते आप देख सकते हैं कौन सी खास वेब सीरिज
02:14कौन से गैजेट्स हैं ट्रेंडी, क्या है बाजार में नया! सिर्फ माय नेशन पर