mynation_hindi

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की बड़ी इच्छा रहेगी अधूरी, जानें वजहें

 
Published : Jul 14, 2018, 10:48 AM IST

नियमों को ताक पर रखना मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मानुषी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान कहा था कि वो एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती हैं लेकिन जिस कॉलेज से वो पढ़ाई कर रही हैं वहां उनके एग्जाम देने पर रोक लगा दी गई है।

मिस वर्ल्ड का ताज़ पहनते वक्त मानुषी छिल्लर ने एक अहम सवाल के जवाब में कहा था कि वो एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती हैं। 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के इस ज़वाब पर खूब वाहवाही हुई थी लेकिन कथनी और करनी में कितना फर्क होता है ये माय नेशन आपको बताएगा।
बड़ी खबर ये है कि मानुषी छिल्लर शायद अब डॉक्टर नहीं बन पाएंगी। वो हरियाणा के सोनीपत के खानपुर में भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट हैं। यहां मिस वर्ल्ड 2017 बनी मानुषी छिल्लर के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। देश को 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ख़िताब दिलाने वाली मानुषी ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई का पहला प्रॉस तो पूरा कर लिया था लेकिन दूसरे प्रॉस की परीक्षा दिए बगैर वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए चली गईं। मिस वर्ल्ड बनने के बाद अभी तक कॉलेज नहीं आई हैं। 
मानुषी ने दूसरे प्रॉस के जनवरी 2018 में हुए एग्जाम और अप्रैल-मई में हुई सप्लीमेंट्री छोड़ दी है। लगातार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने के कारण भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज ने उनके परीक्षा देने पर बैन लगा दिया है। अब मानुषी को परीक्षा में बैठने के लिए पीजीआई से इजाजत लेनी होगी लेकिन उसके लिए भी मानुषी को हर प्रॉस में थ्योरी में 75 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने बताया कि कोई बिना क्लास किए सीधे परीक्षा नहीं दे सकता। आगे एग्जाम देने के लिए उन्हें पीजीआई से अनुमति लेनी होगी क्योंकी ये फैसला विश्वविद्यालय स्तर पर लिया जाता है। किसी भी एमबीबीएस विद्यार्थी को मेडिकल काउंसिल के नियमों का पालन करना होता है।

01:14जानिए एआर रहमान के बारे में पांच अनसुनी बातें02:24आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर02:13फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने पूरे किए 50 वर्ष01:31सौ दिनों के अंदर आने वाली है सलमान खान की दबंग-3, जानिए क्या है लोगों की उम्मीदें02:31आखिर क्यों लगना चाहिए नेटफ्लिक्स पर प्रतिबंध?00:49नोरा फतेही के गाने पर इन दो लड़कियों का डांस देखकर दीवाने हो गए लोग01:29स्पाइडरमैन को चाहने वालों के लिए बुरी खबर01:09इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में धूम मचाने वाली क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में जाने01:16जानिए इस हफ्ते आप देख सकते हैं कौन सी खास वेब सीरिज02:14कौन से गैजेट्स हैं ट्रेंडी, क्या है बाजार में नया! सिर्फ माय नेशन पर