Jul 26, 2018, 8:15 AM IST
विश्व की सबसे प्रशंसनीय शख्सियतों की 2018 की सूची में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो गई है। ब्रिटेन की इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च कंपनी 'यूगव' ने 37,000 लोगों के ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर यह सूची तैयार की है। 35 देशों में पुरुषों और महिलाओं की 20-20 की सूची तैयार की गई। बाद में इसके आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पायदान ऊपर आते हुए इस साल आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बिल गेट्स और एंजेलिना जोली सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।