बच्चे के साथ पीएम की तस्वीरों पर 'मीमस्तान' ने की मजाक की बौछार(फोटो गैलरी)

First Published Jul 24, 2019, 2:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक नन्ही बच्ची की तस्वीर पिछले दिनों बेहद वायरल हो रही है। यह बीजेपी के राज्यसभा सांसद सत्यनाराण जटिया की पोती है। पीएम मोदी इस बच्ची के साथ खेलते हुए बेहद खुश नजर आए। लेकिन मीम बनाने वाले यह मौका कहां चूकने वाले थे। उन्होंने तुरंत बच्ची के चेहरे पर अलग अलग तस्वीरें चिपका कर मजाक बनाना शुरु कर दिया। 
 

सबसे पहले आपको दिखाते हैं मासूम बच्ची के साथ पीएम मोदी की वास्तविक तस्वीर, जिसमें पीएम बड़े ही प्यार से नन्ही बच्ची के साथ खेल रहे हैं। लेकिन मीम बनाने वालों ने इस बच्ची का नाम मीडिया रख दिया है।
undefined
मीमस्तान के जादूगरों ने बच्ची की जगह पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फोटो लगा दी और साथ में रख दिया दुनिया का नक्शा। इसके साथ कैप्शन लगा हुआ था कि 'ट्रंप साहब पहले नक्शे में देख लो कश्मीर कहां पर है, फिर बयान देना'।
undefined
दूसरे मीम में पीएम मोदी की गोद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेटा हुआ दिखा दिया गया है। जो कि आंख मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
undefined
तीसरी तस्वीर फिर से ट्रंप की है। लेकिन इसमें ट्रंप को पीएम मोदी की गोद में लेटा हुआ दिखाया गया है।
undefined
चौथी तस्वीर में बच्चे के चेहरे पर आज तक के मशहूर एंकर रोहित सरदाना का चेहरा चिपका दिया गया है।
undefined
पांचवी तस्वीर में न्यूज 24 के समाचार वाचक मानक गुप्ता को बच्चे के रुप में दिखाया गया है।
undefined
छठी तस्वीर तो बच्चे की असली है, लेकिन इसकी बगल में राहुल गांधी को पीएम मोदी के गले लगते हुए दिखाया गया है।
undefined
click me!