रूस में पीएम मोदी की ऐसे हुई अगवानी, जिनपिंग का भी इस तरह स्‍वागत नहीं, खुद रिसीव करने पहुंचे...

पीएम नरेंद्र मोदी का रूस की राजधानी मास्को पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।

pm modi russia visit arrives in moscow accorded guard of honour zrua
रूस के प्रथम डिप्टी पीएम रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी का रूस की राजधानी मास्को पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। मंटुरोव खुद उन्हें अपनी कार से लेकर होटल तक गए। आपको बता दें कि बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी रूस में ऐसा स्वागत नहीं हुआ था। रूस के छोटे नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की ​थी।
 

pm modi russia visit arrives in moscow accorded guard of honour zrua
रूस पहुंचे पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

पीएम मोदी ने रूस पहुंचते ही माइक्रो ब्लागिंग साइट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर किया। उसमें रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर होने की उम्मीद जताई। उन्होंने लिखा कि हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों का फायदा हमारे लोगों को मिलेगा।
 

शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा

तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की रूस की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। इसके पहले साल 2019 में उन्होंने रूस की यात्रा की थी। उस समय व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) में शामिल हुए थे।  

बच्चों ने तिरंगा लहराकर किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी का मॉस्को में बच्चों ने तिरंगा लहराकर स्वागत किया। उन्होंने वहां रहने वाले भारतीयों से भी मुलाकात की। वह मॉस्को के कार्लटन होटल में ठहरे हैं, वहां पहुंचते ही भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी सभी प्रवासी भारतीयों से गर्मजोशी से मिले और उनसे बात की। 

भारत-रूस 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

आपको बता दें कि पीएम मोदी मॉस्को में भारत-रूस 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी उनकी व्यक्तिगत बातचीत के अलावा दोनों नेताओं की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। पीएम मोदी के स्वागत में पुतिन ने रात्रिभोज का कार्यक्रम भी रखा है। अपनी तीन दिवसीय यात्रा में मोदी रूस और आस्ट्रिया गए हैं। 

vuukle one pixel image
click me!