फोर्ब्स एडवाइजर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में लोगों की औसत मासिक सैलरी 28 हजार रुपये है। लद्दाख, दादरा और लक्षद्वीप के लोगों की मासिक आय का सर्वे नहीं किया गया है।
26
देश में सबसे ज़्यादा औसत मासिक सैलरी वाले राज्यों में दिल्ली टॉप पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में औसत मासिक सैलरी 35 हजार रुपये है।
36
दूसरे स्थान पर दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक है, जहां औसत मासिक सैलरी 33 हजार रुपये है।
46
देश का सबसे अमीर राज्य माना जाने वाला महाराष्ट्र 32 हजार रुपये की औसत मासिक सैलरी के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद तेलंगाना (31 हजार) और हरियाणा (30 हजार) हैं।
56
अगले पांच स्थानों पर तमिलनाडु (29 हजार), गुजरात (28 हजार), उत्तर प्रदेश (27 हजार), पंजाब (25 हजार) और केरल (24,500) हैं।
66
बिहार (13,500), अरुणाचल प्रदेश (16 हजार), जम्मू-कश्मीर (18 हजार), झारखंड (19,500) और छत्तीसगढ़ (20 हजार) सबसे कम औसत मासिक सैलरी वाले राज्य हैं।