प्रीमियम का पेमेंट न करने की वजह से बंद हुई पॉलिसी के लिए है ये स्कीम
LIC Policy Revival: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने कस्टमर्स के लिए कई प्रकार की लांग पीरियड की बीमा योजनाएं प्रदान करता है। लेकिन यदि आप अपने प्रीमियम का पेमेंट समय पर नहीं कर पाते हैं, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो सकती है। सौभाग्य से LIC आपको अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका देता है, जिससे आप अगले दो वर्षों के भीतर अपनी पॉलिसी को पुनर्जीवित कर सकते हैं।
पॉलिसी को पुनः एक्टिव करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप
अगर आपकी LIC पॉलिसी निष्क्रिय हो गई है और आप इसे पुनः एक्टिव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ प्रॉसेस फालों करने पड़ेंगे। आईए जानते हैं। LIC पॉलिसी को पुनः चालू करने के लिए आपको बकाया प्रीमियम के साथ-साथ लागू ब्याज का भी पेमेंट करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए पॉलिसीधारक LIC एजेंट या निकटतम ब्रांच में जाकर पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं।
पॉलिसी रिवाइवल प्रॉसेस के बारे में ले सकते हैं जानकारी
इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर LIC की कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं और रिवाइवल प्रॉसेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि पॉलिसी पुनर्जीवित करने के लिए किसी विशेष रिपोर्ट या मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है, तो इसकी कास्ट का पेमेंट भी पॉलिसीहोल्डर को ही करना होगा।
अनस्पेक्टेड एमाउंट की कैसे होगी चेकिंग?
कई बार पॉलिसीहोल्डर विभिन्न कारणों से प्रीमियम का पेमेंट नहीं कर पाते हैं और अपनी पॉलिसी को सरेंडर भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे मामलों में उनकी राशि LIC के पास अनस्पेक्टेड एमाउंट के रूप में रह जाती है। साथ ही, यदि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है और नामिनी पर्सन समय पर एमाउंट का क्लेम नहीं करता है, तो यह एमाउंट भी अनस्पेक्टेड एमाउंट में क्लासीफाईड हो जाता है।
अनस्पेक्टेड एमाउंट की जांच कैसे करें?
LIC अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इन अनस्पेक्टेड एमाउंट की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपको संदेह है कि आपकी पॉलिसी से संबंधित कोई राशि LIC के पास अनस्पेक्टेड एमाउंट के रूप में पड़ी है, तो आप इसे LIC की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर स्क्रॉल डाउन करें और "पॉलिसीहोल्डर की अनस्पेक्टेड एमाउंट" ऑप्शन काे सेलेक्ट करें।
फिल करनी होगी पॉलिसी होल्डर की डिटेल
यहां आपको पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी डिटेल फिल करनी होगी। सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। अगर आपके एकाउंट से संबंधित कोई अनस्पेक्टेड एमाउंट है, तो वह स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप आवश्यक स्टेप का पालन करके इस एमाउंट का क्लेम कर सकते हैं।