लेटेस्ट लांच: इस महीने लांच होने वाले हैं ये 5 धाकड़ स्मार्टफोन्स, जाने इनके स्पेसिफिकेशन और लांचिंग डेट

First Published | Aug 3, 2024, 3:20 PM IST

New Smartphones Launch 2024: अगस्त 2024 में मोटोरोला, Vivo, Google और अन्य कंपनियों के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। जानें Moto Edge 50, Honor Magic 6 Pro, Vivo V40 सीरीज़, Google Pixel 9 और iQOO Z9s के फीचर्स और लॉन्च डेट्स।

अगस्त में लांच होने वाले हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन

New Smartphones Launch 2024: पिछले महीने, सैमसंग, ओप्पो, नथिंग के CMF, श्याओमी ने गैलेक्सी Z फोल्ड6, फ्लिप6, CMF फोन 1, ओप्पो रेनो12, श्याओमी 14 सिवी और अन्य जैसे नए फोन लॉन्च किए। इस अगस्त में मोटोरोला, Vivo, गूगल और अन्य भारत में विभिन्न मूल्य बैंड में सभी नए फोन लाने के लिए तैयार हैं।
 
 

1. मोटोरोला Moto Edge 50

मोटोरोला के आगामी फोन को दुनिया का सबसे पतला IP68 MIL-810H मिलिट्री ग्रेडेड प्रमाणित टिकाऊ स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसके अलावा, इसमें सोनी सेंसर LYTIA 700C के साथ मोटो AI-पावर्ड कैमरा है और इसमें कई अन्य प्रीमियम फीचर्स के साथ 6.7-इंच 1.5K सुपर HD+, HDR 10+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले भी है।
 

2. हॉनर मैजिक 6 प्रो

हॉनर मैजिक 6 प्रो ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। अब, कंपनी आखिरकार 2 अगस्त को डिवाइस को भारत लांच किया है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1280x2800p) LTPO-आधारित क्वाड-कर्व्ड OLED फ्लोटिंग डिस्प्ले है जिसमें डायनेमिक रिफ्रेश रेट (1-120Hz), 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और IP68 रेटिंग है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 750 GPU, Android 14-आधारित मैजिक UI 8.0 OS, 12GB / 16GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 स्टोरेज और 80W वायर्ड और 66W वायरलेस सुपरचार्ज फीचर के साथ 5,600mAh की बैटरी के साथ आता है।

ट्रिपल कैमरे संग मिलेगा 100x डिजिटल ज़ूम

इसमें ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है- 50MP वाइड कैमरा (OmniVision OVH9000: f/1.4-f/2.0 वेरिएबल अपर्चर के साथ) + 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.0 2.5cm मैक्रो सेंसर के साथ) + 180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (f/2.6, 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम, 100x डिजिटल ज़ूम, OIS: ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ) LED फ़्लैश के साथ। आगे की तरफ़, इसमें 3D डेप्थ कैमरा (3D फ़ेस अनलॉक को सपोर्ट करता है) के साथ 50MP सेंसर है। आगे और पीछे दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

3. वीवो V40 सीरीज़

कंपनी 7 अगस्त को नई वीवो 40 सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। यह दो वेरिएंट- V40 और V40 प्रो में आएगी। दोनों डिवाइस में एक जैसी डिज़ाइन लैंग्वेज होगी, लेकिन कैमरा और प्रोसेसर जैसे कुछ पहलुओं में अंतर होगा। इनमें स्लिम प्रोफाइल होने की उम्मीद है, जिसकी मोटाई सिर्फ़ 7.58mm होगी और इसमें 5,500mAh की बैटरी होगी। ये IP68 वाटर-एंड-डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ भी आएंगे। 

V40 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन होगा 3 चिपसेट

टॉप-एंड V40 प्रो में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल है- 50MP मेन + 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर + 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा जिसमें पीछे की तरफ़ LED फ़्लैश है। जबकि रेगुलर V40 में डुअल कैमरा मॉड्यूल होगा- 50MP वाइड-एंगल सेंसर और पीछे की तरफ़ LED फ़्लैश के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस। दोनों डिवाइस में 6.78 फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। V40 प्रो में डाइमेंशन 9200 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा और V40 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा।
 

4. Google Pixel 9 और 9 Pro Fold

Google ने भारत में Pixel 9 Pro Fold के साथ नई Pixel 9 सीरीज़ लॉन्च करने की पुष्टि की है। Pixel 9 सीरीज के सभी नए मॉडल नए Tensor G4 चिपसेट के साथ आएंगे। रेगुलर मॉडल Pixel 9 12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। जबकि Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL 16GB रैम और 128GB/256GB/512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे।

Pixel 9 Pro Fold को 16GB रैम के साथ मिलेगा ये स्टोरेज ऑप्शन

Pixel 9 Pro Fold को 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। 6.3 इंच के Pixel 9 में 10.5MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ डुअल-कैमरा मॉड्यूल- 50MP (वाइड) + 48MP (अल्ट्रा-वाइड) LED फ्लैश के साथ आने की बात कही गई है। Pixel 9 Pro (6.3-इंच) और Pro XL (6.8-इंच) में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा - 50MP (वाइड-एंगल) + 48MP (अल्ट्रा-वाइड) + 48MP (टेलीफोटो) - LED फ्लैश के साथ और 42MP का फ्रंट कैमरा। 

बाढ़, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं का मिलेगा एलर्ट

Pixel 9 Pro Fold में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा - 48MP (वाइड) + 10.5MP (अल्ट्रा-वाइड) + 10.8MP (टेलीफोटो) पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ। और, 10MP का फ्रंट कैमरा। Pixel 9 सीरीज के सभी चार फोन फोटो ऐप और अन्य नेटिव ऐप में बेहतर जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेन AI) जेमिनी फीचर के साथ आएंगे। साथ ही, वे बाढ़, सुनामी और क्षेत्र में अन्य प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित तुरंत अलर्ट प्राप्त करने के लिए एक नया इमरजेंसी SOS फीचर पेश करेंगे। साथ ही, वे आपात स्थिति के दौरान मदद पाने के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी का समर्थन करेंगे।

5. iQOO Z9s सीरीज़

नया iQOO Z9s 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा है कि इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5,500mAh की बैटरी और पीछे की तरफ 50MP का Sony LYT600 सीरीज़ कैमरा सेंसर होगा।

click me!