वॉट्सऐप-टेलीग्राम पर केंद्र सरकार का शिकंजा! अब बदल जाएंगे इस्तेमाल के नियम

Published : Dec 01, 2025, 11:09 AM IST

केंद्र सरकार ने वॉट्सऐप-टेलीग्राम जैसे ऐप्स के लिए नए नियम जारी किए हैं। अब ऐप चलाने के लिए फोन में सिम कार्ड होना जरूरी होगा और वेब वर्जन हर 6 घंटे में अपने आप लॉग-आउट हो जाएगा।

PREV
15
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला!

सुबह उठकर हम ब्रश करें या न करें, लेकिन कई लोगों का पहला काम वॉट्सऐप (WhatsApp) स्टेटस देखना होता है। ऑफिस में कंप्यूटर पर 'वॉट्सऐप वेब' (WhatsApp Web) लगातार चलता रहता है। हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके इन मैसेजिंग ऐप्स पर अब केंद्र सरकार ने एक बड़ा 'ब्रेक' लगा दिया है।

साइबर अपराधों को रोकने के लिए, दूरसंचार विभाग (DoT) ने नए आदेश जारी किए हैं, जो आम यूजर्स के रोजाना के इस्तेमाल में बड़ा बदलाव लाने वाले हैं।

25
1. सिम कार्ड नहीं तो ऐप काम नहीं करेगा!

अब तक, एक बार ओटीपी (OTP) डालकर वॉट्सऐप या टेलीग्राम एक्टिवेट करने के बाद, अगर आप फोन से सिम कार्ड निकाल भी देते थे, तो भी वाई-फाई (WiFi) की मदद से ऐप का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं चलेगा!

• नया नियम क्या है? आपके फोन में जिस नंबर से वॉट्सऐप या टेलीग्राम चल रहा है, वह सिम कार्ड उसी फोन में होना जरूरी है।

• वजह: धोखेबाज भारतीय सिम कार्ड से ऐप्स एक्टिवेट करके, फिर विदेशों से वाई-फाई के जरिए उन नंबरों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करते हैं। इसे रोकने के लिए सरकार "कंटीन्यूअस लिंकेज" (Continuous Linkage) सिस्टम ला रही है, यानी "सिम कार्ड फोन में होने पर ही ऐप काम करेगा।"

35
2. हर 6 घंटे में 'लॉग-आउट'

ऑफिस में काम करने वालों के लिए यह थोड़ी परेशान करने वाली खबर हो सकती है। आमतौर पर, हम कंप्यूटर पर एक बार वॉट्सऐप वेब लॉग-इन कर लेते हैं, तो जब तक हम खुद लॉग-आउट नहीं करते, वह वैसे ही रहता है। कई बार तो दिनों तक लॉग-इन रहता है।

• नया नियम: अब, वॉट्सऐप वेब या टेलीग्राम वेब इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हर 6 घंटे में अपने आप लॉग-आउट हो जाएंगे।

• क्या करना होगा? दोबारा इस्तेमाल करने के लिए, आपको क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके फिर से लॉग-इन करना होगा।

45
यह नियम किन-किन ऐप्स पर लागू होगा?

यह नियम सिर्फ वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर ही नहीं, बल्कि भारत में चलने वाली सभी ऐप-आधारित कम्युनिकेशन सेवाओं जैसे सिग्नल (Signal), स्नैपचैट (Snapchat), जियोचैट (JioChat), और शेयरचैट (ShareChat) पर भी लागू होगा।

यह कब से लागू होगा?

हालांकि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है, लेकिन कंपनियों को तकनीकी बदलाव करने के लिए समय दिया गया है।

• 90 दिन: सिम कार्ड लिंकिंग और 6 घंटे के लॉग-आउट फीचर को लागू करने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया है।

• 120 दिन: कंपनियों को नए नियमों के पालन से जुड़ी रिपोर्ट जमा करने के लिए 120 दिनों की मोहलत दी गई है।

55
लॉग-आउट

बार-बार लॉग-आउट होना और सिम कार्ड की अनिवार्यता यूजर्स को थोड़ी मुश्किल लग सकती है। लेकिन, बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और देश की सुरक्षा को देखते हुए, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक जरूरी कदम है।

Read more Photos on

Recommended Stories