सरकारी स्कीम्स: PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जानिए कब होगी जारी और किन किसानों की अटक सकती है किस्त?

First Published Jul 14, 2024, 11:22 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 18वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। जानिए क्यों कुछ किसानों की किस्त अटक सकती है और समय पर लाभ पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें।

PM किसान सम्मान निधि के तहत कितना मिलता है पैसा?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Kist: सेंट्रल गर्वनमेंट की ड्रीम स्कीम PM किसान सम्मान निधि स्कीम के जरिए देश के किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में कुल 6,000 रुपए सालाना का लाभ मिलता है। अब तक  सम्मान निधि की 17 किस्त जारी कर चुकी है। अब अगली 18वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किनकी और क्यो अगली कस्त अटक सकती है।

आखिर कब जारी होगी 18वीं किस्त?

दरअसल PM Kisan Yojana के तहत पात्र किसानों को अब तक 17 किस्तें मिल चुकी हैं और अब अगली 18वीं किस्त आनी है। हालांकि अभी किस्त जारी होने की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन रूल्स के मुताबिक यह किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है, क्योंकि हर किस्त 4 महीने में जारी होती है और आखिरी किस्त जून में किसानों को दी गई थी। जो कि लोकसभा चुनाव की वजह से करीब एक महीने लेट से जारी हुई थी, नहीं तो वो किस्त मई महीने में ही जारी होनी थी। 

किन किसानों की अटक सकती है PM किसान सम्मा निधि की 18वीं किस्त?

अगर आप भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं और अगली किस्त पाना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड को बैंक एकाउंट से जरूर लिंक करा लें। ऐसा न करने वाले किसानों की 18वीं किस्त अटक सकती है। ऐसे में अगर आप भी ये गलती करते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

PM किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किया है तो ये सुनिश्चित कर लें कि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती न हो। नेम, जेंडर,आधार नंबर, खतौनी, भूलेख डिटेल जैसी चीजें सही होनी चाहिए। अगर इनमें से कुछ भी गलत है तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इसके अलावा बैंक एकाउंट की जानकारी गलत होने पर भी किस्त अटक सकती है।

PM किसान के लिए जरूर करा ले जमीन का वेरीफिकेशन

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन किसानों की किस्त अटक सकती है जो फिक्स टाइम तक जमीन का वेरीफिकेशन नहीं कराएंगे। दरअसल, विभाग की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि किस्त का लाभ उठाने के लिए यह काम कराना जरूरी है।

PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए जरूर करा लें E-KYC

अगर आप PM किसान योजना से जुड़ते हैं और किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके लिए E-KYC कराना बहुत जरूरी है। जो किसान ऐसा नहीं कराते हैं, उनकी किस्त अटक सकती है। इसलिए आप योजना के ऑफिसियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या नजदीकी CSC सेंटर से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

click me!