सरकारी योजना: घर बैठे हर महीने कमाएंगे 9 हजार, पोस्ट ऑफिस की ये योजना कर देगी मालामाल
Anshika Tiwari |
Published : Jul 04, 2024, 04:27 PM IST
Post Office Monthly Income Scheme Benefits: बुढ़ापे में एक सिक्योर इनकम की जरूरत हर किसी को होती है। ऐसे में कई बार लोगों के पास इकट्ठा पैसा तो होता है लेकिन मंथली इनकम के नाम पर परेशानी होती है। ऐसे में यदि आप भी रिटायरमेंट के बाद सिक्योर इनकम का जरिया तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) का फायदा उठा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के फायदे (Post Office Monthly Income Benefits)
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम एक तरह की डिपॉजिट स्कीम है। जहां हर महीनें योजना पर मिलने वाले ब्याज से कमाई होती है। इसमें सिंगल-जॉइंट दोनों अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं रिटायरमेंट के बाद अगर आप हर महीने इनकम चाहते हैं तो घर बैठे 5 लाख से ज्यादा की रकम इससे कमा सकती हैं।
वहीं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख तो जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं। वहीं इस पर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप इस योजना में ज्यादा निवेश करते हैं तभी शानदार रिटर्न मिलेगा।
यदि आप जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी के हिसाब से रह महीना आपको 9250 रुपए मिलेंगे। इस तरह साल में ये पैसा 1,11,000 होगा। वहीं 5 सालों में ये 5,55000 होंगे। ये पैसा केवल ब्याज से आएगा। वहीं सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा करने पर हर 7.4 फीसदी के हिसाब से 5550 रुपए की इनमक होगी। जो साल का 66,600 रुपए बैठता है और 5 सालों में ये 3,33000 के होगा।
44
कब तक उठा सकते हैं स्कीम का फायदा (Post Office Monthly Income Scheme Mature)
Post office Monthly income scheme का फायदा देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस जाना होगा। जहां पर आधार-पैन कार्ड की मदद से अकाउंट ओपन हो जाएगा। वहीं मैच्योरिटी की बात करें तो योजना 5 साल की होती है। अगर आप लंबे वक्त के लिए योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो स्कीम मैच्योर होने पर नया अकाउंट खुलवा सकते हैं।