सरकारी योजना: टेंशन फ्री होकर कटेगा बुढ़ापा! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा 2 लाख का रिटर्न

First Published Jul 3, 2024, 4:33 PM IST

Post Office Senior Citizen Scheme: जब बात बुढ़ापे की आती है तो इंसान दो बार सोचकर ही निवेश करता है। ताकि वह बिना किसी टेंशन के बची हुई जिंदगी जी सकें। बुढ़ापे में इनकम ऐसी चीज हैं जो होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप भी फ्यूचर को लेकर इनसिक्योर हैं और ऐसी योजना में निवेश करना चाहते हैं जो बुढ़ापे को सिक्योर कर दें तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की सिनियर सिटीजन स्कीम ( Senior Citizenship Scheme) से बढ़िया कुछ नहीं है। जहां पर अच्छे ब्याज के साथ बंपर रिर्टन मिल रहा है। 

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme)

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम स्मॉल सेविंग (Small Saving Scheme) है। जिसका फायदा 60 से अधिक उम्र के बुजर्ग उठा सकते हैं। यहां पर गारंटीड रिट्कन के साथ 8.2 फीसदी की दर सलाना ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं ये सिंगल और  ज्वाइंट अकाउंट में भी खोला जा सकता है। 
 

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश  (How to Invest IN Post Office Senior Citizen Scheme)

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme) में निवेश 5 साल का होता है। हालांकि योजना मैच्योर होने पर आप इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकती हैं। वहीं इसमें मासिक की जगह एकमुश्त निवेश करना पड़ेगा। आप इस स्कीम के तहत 1 हजार से 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस योजना पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। 
 

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम  केलकुलेशन (Post Office Senior Citizen Scheme Calculation)

अगर आपका ब्याज 50 हजार से ज्यादा है। इस पर टीडीएस (TDS) देना पड़ेगा। वहीं ब्याज 500 हजार से कम है तो कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप 5 लाख रुपए का सालाना निवेश करते हैं तो 5 साल में ये रकम 7 लाख 5 हजार हो जाएगी। जहां 2,05,000 केवल ब्याज होगा। जिसमें पर टैक्स कटेगा। वहीं तिमाही इनकम के तौर पर आपको 10,250 रुपए मिलेंगे। 
 

समय से पहले योजना तोड़ने पर टैक्स (Pre Mature Post Office Senior Citizen Scheme)

वहीं किसी परिस्थितियों के कारण कोई स्कीम को बंद करना चाहता है तो पोस्ट ऑफिस के अनुसार ऐसा नहीं होगा हालांकि अगर अकाउंट खोलने के 1 साल से होने पहले ये बंद होता है तो कोई भी ब्याज नहीं दिया जाएगा। वहीं पोस्ट ऑफिस ब्याज की वसूली करेंगे। यदि अकाउंट 1-2 साल की अवधि के बीच बंद होता है तो 1.5 फीसदी धन काट मूलराशि ग्राहक को दी जाएगी। 

click me!