आपकी गोल्ड ज्वेलरी असली है या नकली- इन 7 तरीकों से फटाफट करें पहचान

First Published May 10, 2024, 10:19 AM IST

हमारे देश में सोना खरीदना शानो शौकत ही नहीं एक धार्मिक पंरपरा और रिवाज भी है। खासकर अक्षय तृतीया और धनतेरस जैसी तिथियों पर इसका खास महत्व होता है, लेकिन आज मार्केट में धोखाधड़ी बहुत है।

आपकी गोल्ड ज्वेलरी असली है या नकली- इन 7 तरीकों से फटाफट करें पहचान

सोने की जांच करने के लिए आपको ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स का केयर एप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप पर आप अपने सोने की जांच करने के साथ-साथ नकली सोने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है शुभ

हमारे देश में सोना खरीदना शानो शौकत ही नहीं एक धार्मिक पंरपरा और रिवाज भी है। खासकर अक्षय तृतीया और धनतेरस जैसी तिथियों पर इसका खास महत्व होता है, लेकिन आज मार्केट में धोखाधड़ी बहुत है।

असली सोने की पहचान के लिए ये हैं घरेलू उपाय

अगर आपर सोना खरीदना चाह रहे हैं लेकिन धाेखाधड़ी से डरते हैं। असली-नकली सोने की पहचान आपकों नहीं आती हैं तो हम आज आपको 7 ऐसे सरल तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे असली-नकली की फटाफट पहचान हो जाएगी। 

1. सदैव BIS हॉलमार्क देखकर खरीदें सोना

सदैव BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क की असलियत जांचने के लिए उसमें भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान और हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ लिखी सोने की शुद्धता चेक कर लें।

2. सोने की खनक को ध्यान से सुने

सोने चांदी की पहचान करने के लिए उसकी खनक को ध्यान से सुना जा सकता है। मेटल पर असली सोने-चांदी का सिक्का गिराने पर भारी आवाज, जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है।

3. बाल्टी भर पानी का करें प्रयोग

बाल्टी भर पानी में सोने के गहने डाल दीजिए। अगर जेवर पानी में तैरने लगे तो समझ लीजिए साेना नकली है। असली सोना पानी में डूब जाता है,क्योकि यह उच्च घनत्व वाली एक मोटी और कठोर धातु है।

4. सोने में चिपकाएं मैग्नेट

सोने के गहनों पर मैग्नेट चिपकाएं। अगर मैग्नेट में सोने के जेवर न चिपके तो समझ लो सोना असली है, अगर चिपक जाएं तो नकली हैं। 

5. कुछ बूंदे सिरका की गिरा कर करें चेंक

सिरका (vinegar) की कुछ बूंदे सोने के जेवर पर डाल दें। एकाध मिनट के बाद उसे ध्यान से चेंक करें। अगर साेने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है तो सोना असली है। नकली सोना सिरका पड़ते ही काला हो जाएगा।

6. सिरामिक पत्‍थर पर घिसने से भी चल जाएगा असलियत का पता

असली-नकली की पहचान के लिए सोने के गहनों को सिरामिक पत्‍थर पर घिसें। काला निशान पड़े तो सोना नकली है,अगर सुनहरा निशान पड़े तो सोना असली है।

7. पिन से खरोचकर डालें नाइट्रिक एसिड की एक बूंद

सोने के गहने पर कहीं भी पिन से हल्की खरोंच लगाएं। फिर उस खुरचे वाले स्थान पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाल दें। अगर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो सोना असली है। अगर सोने का रंग ग्रीन हो जाए तो नकली है। 

click me!