नमो भारत ट्रेन यात्री अब IRCTC प्लेटफॉर्म पर ही बुक कर सकेंगे टिकट, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

First Published Aug 13, 2024, 12:12 PM IST

IRCTC: वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के तहत नमो भारत ट्रेनों के लिए IRCTC प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जानिए टिकट बुकिंग, QR कोड, और रद्द करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

IRCTC की ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल शुरू

IRCTC: ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के तहत नमो भारत ट्रेनों के लिए अब IRCTC प्लेटफॉर्म पर टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी। NCRTC और IRCTC ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल को बढ़ावा देने के लिए एक MoU (समझौता) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारतीय रेलवे और नमो भारत ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगा। प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए एक अद्वितीय QR कोड जनरेट किया जाएगा, जो रेलवे की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर प्रिंटेड होगा।
 

नमो भारत टिकट कैसे बुक करें?

यह टिकट यात्रा की डेट के आसपास 4 दिनों के लिए वैलिड होगा। ट्रेन टिकट बुक करते समय अगर कोई IRCTC स्टेशन नजदीक है तो नमो भारत टिकट बुकिंग के लिए एक पॉपअप प्रॉम्प्ट भी अपने आप आ जाएगा। प्रत्येक यात्री के पास ट्रेन टिकट पर नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए एक समर्पित QR कोड होगा। नमो भारत टिकट IRCTC प्लेटफॉर्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबॉट आदि) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यात्रियों को टिकट रद्द करने और टिकट के पेमेंट के लिए एक आसान प्रक्रिया प्रदान की जा रही है।
 

यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की पहल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ( NCRTC ) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के माध्यम से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ IRCTC कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों के यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में NCRTC द्वारा कार्यान्वित क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (IRCTC) प्रोजेक्ट, NCR में क्षेत्रीय केंद्रों को जोड़ने वाली एक नई, हाई स्पीड, हाई क्वालिटी वाली, आरामदायक यात्री सर्विस है। वर्तमान में साहिबाबाद-मोदीनगर उत्तर खंड चालू है और अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है।
 

प्रत्येक टिकट पर होगा एक अलग QR कोड?

इस समझौते का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और IRCTC दोनों सर्विसेज का यूज करना आसान हो जाएगा। IRCTC ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद, यात्री अब एक ऐड-ऑन सर्विस के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। RRTS बुकिंग ऑप्शन PNR कन्फर्मेशन पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा और यूजर्स की ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी इसे एक्सेस किया जा सकता है। प्रत्येक RRTS टिकट के लिए एक अलग QR कोड तैयार किया जाएगा और इसे इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप (ERS) पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा।

कितने दिनों के लिए वैलडि होंगे टिकट?

QR कोड कुल 4 दिनों की पीरियड के लिए वैध होंगे, RRTS यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा डेट के दो दिन बाद। ट्रेन टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक समर्पित QR कोड के साथ अपना नमो भारत टिकट मिलेगा, जिससे परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा। एक ही ट्रेन टिकट के लिए बुक किए गए सभी नमो भारत टिकट सभी यात्रियों के लिए एक ही मूल और गंतव्य स्टेशन के लिए होंगे।

 

कितने दिन पहले बुक हो सकेंगे टिकट?

खास बात यह है कि अब नमो भारत टिकट मौजूदा रेलवे आरक्षण खिड़की (ARP) पर 120 दिन पहले भी बुक किए जा सकेंगे। नमो भारत टिकट बुकिंग सफल होने पर यूजर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेजे गए अलग-अलग RRTS QR कोड विवरण के साथ SMS और ईमेल के माध्यम से पुष्टि प्राप्त होगी। नमो भारत ट्रेन टिकट का किराया IRCTC प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट विधियों के साथ-साथ IRCTC सुविधा शुल्क (5 रुपये + कर) का यूज करके आसानी से एकत्र किया जाएगा।

 

टिकट रद्द करने पर क्या पूरा किराया होगा वापस?

यूजर्स द्वारा टिकट रद्द करने की स्थिति में, पूरा RRTS किराया वापस किया जाएगा, जबकि IRCTC सुविधा शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएंगे। यूजर्स बुक की गई यात्रा डिटेल के अनुसार प्रवेश करने और यात्रा करने के लिए ERS या मोबाइल ऐप का यूज करके स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अपने RRTS QR कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं।

click me!