mynation_hindi

Vidya Lakshmi Yojana: 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी, जानें कैसे पाएं

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 07, 2024, 03:27 PM IST

Vidya Lakshmi Yojana: जानें Vidya Lakshmi Yojana के तहत कैसे 8 लाख तक की सालाना आय वाले छात्रों को बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा, साथ ही ब्याज पर 3% सब्सिडी भी प्राप्त होगी। आवेदन की पूरी प्रॉसेस और एलिजिबिलिटी के बारे में जानें।

PREV
17
Vidya Lakshmi Yojana: 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी, जानें कैसे पाएं
कमजोर परिवार के बच्चों की मदद

भारत में हॉयर एजूकेशन का खर्च दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। महंगी होती शिक्षा ने कई होनहार छात्रों के सपनों को रौंद डाला है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की मदद के लिए सरकार प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Yojana) लेकर आई है। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
 

27
परिवार की सालाना इनकम होनी चाहिए 8 लाख से कम

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का मकसद देश के स्टूडेंट्स के हॉयर एजूकेशन के सपने को पूरा करने में मदद करना है। वे छात्र जिनके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से कम है, उन्हें फाइनेंशियल हेल्प दी जाएगी, ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। 

37
विद्यालक्ष्मी योजना के लाभ क्या?

विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्र 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। इससे छात्रों के परिवार पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता। लोन पर 3% की ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इससे छात्रों को भविष्य में लोन चुकाने में आसानी होती है। आवेदन की प्रक्रिया को डिजिलॉकर से जोड़ दिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स की जानकारी को तुरंत वेरिफाई किया जा सके।

47
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे—जिस संस्थान में छात्र को प्रवेश मिला है, वह NIRF ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 100 या राज्य स्तरीय रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल होना चाहिए। 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
 

57
कैसे करें आवेदन?

विद्यालक्ष्मी योजना के लिए स्टूडेंट्स को आफिशियल विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। डिजिलॉकर के माध्यम से छात्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। 
 

67
vidyalakshmi पोर्टल पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले विद्यालक्ष्मी योजना के आधिकारिक पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in) पर जाएं। पोर्टल पर नए छात्र को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और अन्य पर्सनल डिटेल फीड करें। सभी जरूरी सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। फिर फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन सबमिट करने के बाद डिजिलॉकर के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी। अगर सभी दस्तावेज सही हैं, तो छात्र का लोन एप्लीकेशन मंजूर कर दिया जाएगा।

77
हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को लोन

विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर साल लगभग 1 लाख छात्रों को लोन दिया जाएगा। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी और उनका हॉयर एजूकेशन का सपना पूरा हो सकेगा।

Recommended Stories