Kevin Jonas Diagnosed with skin cancer: प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस को स्किन कैंसर डायग्नोज हुआ है। चेहरे में तिल जैसा दिखने वाले निशान का जब डायग्नोसिस कराया गया तो स्किन कैंसर की जानकारी मिली।
Skin Cancer: ग्लोबल आइकन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में केविन बताते नज़र आ रहे हैं कि कैसे चेहरे में तिल जैसा दिखने वाला निशान कैंसर का लक्षण हो सकता है। केविन जोनस को स्किन कैंसर डायग्नोज हुआ है। शरीर में तिल जैसे निशान भी कैंसर का लक्षण हो सकते हैं। जानते हैं केविन जोनस ने फैंस को स्किन कैंसर के बारे में क्या जानकारी दी।
केविन जोनस वीडियो में बताते दिख रहे हैं कि अगर आपकी त्वचा में तिल है तो इसे नज़रअंदाज न करें। आपको तिल का टेस्ट कराना चाहिए ताकि पता चल जाए कहीं आपकी स्किन में कैंसर को डेवलप नहीं हो रहा है। 36 साल के केविन जोनस को माथे से स्किन कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी की मदद लेनी पड़ी। 11 जून को हो चुकी सर्जरी के बाद केविन फिलहाल ठीक हैं। केविन के माथे में बेसल सेल कार्सिनोमा कैंसर हुआ था। माथे में स्किन कैंसर का इलाज अगर शुरू न कराया जाए तो धीरे-धीरे से बढ़ने लगता है।
बेसल सेल कार्सिनोमा स्किन कैंसर का ही एक प्रकार है। इस कैंसर के कारण ऊपरी स्किन में उभार, तिल जैसा निशान या दाना उभर आता है। शरीर के जिस हिस्से में सूर्य की किरणों का अधिक एक्सपोजर होता है, वहां बेसल सेल कार्सिनोमा का अधिक खतरा रहता है। अगर समय पर बेसल सेल कार्सिनोमा का ट्रीटमेंट करा लिया जाए तो पॉजिटिव रिजल्ट मिलते हैं। त्वचा की बाहरी परत में फैलने वाला बेसल सेल कार्सिनोमा तब पैदा होता है जब सेल्स अनियमित गति से डिवाइड होना शुरू हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें:बढ़े हुए ब्लड शुगर को लाइन में ला देती हैं ये मेडिशनल लीव्स, स्टडी में भी हो चुका है प्रूव