इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते वक्त आप भी करते हैं ये गलतियां? जानें सही तरीका

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 27, 2024, 11:23 PM IST

इमर्शन रॉड से पानी गर्म करने के दौरान 100 में से 90 लोग करते हैं आम गलतियां। जानें सही तरीका, सेफ्टी टिप्स, और रॉड खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें। 

नई दिल्ली। सर्दियों में इमर्शन रॉड यानी वाटर हीटिंग रॉड हर घर में काम आती है। यह सस्ती और यूज में आसान होती है, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां न बरतने पर नुकसान भी हो सकता है। जानिए, इमर्शन रॉड के सुरक्षित और सही तरीके से यूज करने के टिप्स।

इमर्शन रॉड के यूज में न करें ये गलतियां

1. इमर्शन रॉड को कभी भी स्टील या मेटल बाल्टी में न डालें। मेटल करंट को पास कर सकता है, जो खतरनाक हो सकता है। हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का यूज करें।

2. बाल्टी को हमेशा सूखी और सुरक्षित जगह पर रखें। गीली सतह पर बाल्टी रखने से करंट फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

3. रॉड को कभी भी स्विच ऑन करके पानी में न डालें। पहले रॉड को पानी में डालें और फिर स्विच चालू करें।

4. पानी गर्म करने के लिए जरूरत से ज्यादा समय तक रॉड को चालू रखना इसे ओवरहीट कर सकता है। जैसे ही पानी गर्म हो, स्विच बंद कर दें।

5. बाल्टी में पानी इतना होना चाहिए कि रॉड का हीटिंग हिस्सा पूरी तरह डूबा रहे। रॉड का हिस्सा बाहर रहने पर यह जल सकती है।

ऐसे करें इमर्शन रॉड का सुरक्षित यूज

रॉड के प्लग और वायर को इस्तेमाल से पहले जांच लें। कटे-फटे तार तुरंत बदलें।
इमर्शन रॉड खरीदते वक्त ISI मार्क वाली रॉड का चयन करें, जो क्वालिटी और सेफ्टी प्रदान करती है। 
ज्यादा वॉट की रॉड पानी को जल्दी गर्म करती है। अपनी जरूरत के अनुसार रॉड का चुनाव करें।
कस्टमर फीडबैक देखकर सही रॉड का चुनाव करें।
स्टेनलेस स्टील या कॉपर से बनी रॉड सबसे सुरक्षित और टिकाऊ होती हैं।
अच्छी क्वालिटी की रॉड न केवल सुरक्षित होती है, बल्कि लंबे समय तक चलती भी है।
रॉड खराब हो जाए तो इसे फेंकने के बजाय घर की सजावट के लिए रीयूज करें। इसे DIY प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढें-हवा में वायरस? अब नहीं होगी देर, सेंसर तुरंत देगा अलर्ट

click me!